जमशेदपुर, अप्रैल 27 -- जमशेदपुर। जुगसलाई नयाबाजार में नए टीओपी भवन का शिलान्यास रविवार को स्थानीय लोगों ने किया। टीओपी जो पिछले कई सालों से बंद था, जुगसलाई थाना के प्रभारी संजय कुमार ने टीओपी के जीर्णोधार के लिए भूमि पूजन किया। इसमें शिव कुमार शर्मा, दीपक भालोटिया, मुहम्मद सुबेद, नीरज श्रीवास्तव, सतनारायण अग्रवाल, अनूप मिश्रा ज्योति, भारतेश शर्मा, नवनीत मिश्रा, शशि राय, उमा शंकर परिहार, सरदार शैलेंद्र सिंह, माणिक मल्लिक, दीप नारायण प्रसाद, राम बाबू गुप्ता व अन्य उपस्थित थे। मालूम हो कि जुगसलाई नयाबाजार स्थित टीओपी के जर्जर होने और हमेशा बंद रहने का मुद्दा दैनिक हिंदुस्तान ने बोले जमशेदपुर में उठाया था। स्थानीय लोगों ने बताया था कि टीओपी बंद रहने से क्षेत्र में नशेड़ियों का अड्डा बढ़ गया। आए दिन लोग नशे में उत्पात मचाया करते हैं लेकिन अब फ...