नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती की एक टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इल्तिजा मुफ्ती पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में देश के नाम को लेकर विवादित टिप्पणी करने के आरोप लगे हैं। दरअसल पीडीपी नेता बीते गुरुवार को ओडिशा में एक मुस्लिम युवक की हत्या की निंदा कर रही थीं। उन्होंने भीड़ द्वारा बंगाल से आए प्रवासी मजदूर की पीट पीटकर हत्या की निंदा करते हुए कहा कि भारत हिंदुस्तान नहीं, लिंचिस्तान बन गया है। मुफ्ती ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा,"ना इंडिया, ना भारत, ना हिंदुस्तान। तेरा नाम लिंचिस्तान है।" इस पोस्ट के साथ इल्तिजा मुफ्ती ने मृतक मजदूर की तस्वीर भी शेयर की। उनकी इस पोस्ट पर भाजपा भड़क गई। Not India or Bharat nor Hindustan Thy name is Lynchista...