लखीमपुरखीरी, जून 8 -- स्वर्गीय राजेंद्र गिरी स्टेडियम में दूधिया रोशनी में खेले जा रहे गोला कप डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में हिंदुस्तान ट्रांसपोर्ट, गट्टानी क्रिकेट क्लब और लक्ष्मी मैरिज लॉन ने जीत हासिल कर टूर्नामेंट में बढ़त बनाई। पहला मैच रिहान इलेवन गोला और हिंदुस्तान ट्रांसपोर्ट के मध्य खेला गया। हिंदुस्तान ट्रांसपोर्ट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खिलाड़ी सचिन 41, गौरव 20, अली 26 की मदद से निर्धारित 10 ओवर में 113 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए रिहान इलेवन के बल्लेबाज कुछ खास ना कर सके और टीम 56 पर सिमट गई। अली को 26 रन और दो विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा मैच गट्टानी क्रिकेट क्लब और फ्रेंड्स क्लब गोला के बीच खेला गया। फ्रेंड्स क्लब के पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 45 रनों का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते...