घाटशिला, मार्च 5 -- मुसाबनी। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के सी एस आर कार्यक्रम के तहत विद्या निकेतन के सहयोग से बुधवार को प्रखंड के कुमीरमुड़ी गांव एवं लोको लाइन में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जनरल फिजिशियन डॉक्टर आर डी सिंह द्वारा कुमीर मुड़ी में 50 मरीजों की जांच की गई, वहीं लोकोलाइन में 40 मरीजों की जांच की गई। इस बारे में डॉक्टर आर डी सिंह ने बताया कि सर्दी जा रही है गर्मी ने दस्तक दी है, यह बीच का मौसम जो है इसमें लोग सर्दी खांसी बुखार से ग्रसित है। इस तरह के मरीजों की अधिक संख्या शिविर में देखने को मिली, इनकी जांच कर इन्हें मुफ्त दवाई उपलब्ध कराई गई। इसके साथ ही शुगर प्रेशर की जांच की गई। चर्म रोग के मरीजों की भी जांच की गई। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में लगाए जाने वाले इस निशुल्क जांच शिविर का मकसद गरीब...