देहरादून, अप्रैल 27 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से देश की जनता एक सुर में आतंकियों के खात्मे और पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग कर रही है। एनआईए ने भी पहलगाम हमले की जांच अपने अंडर ले ली है। इस बीच उत्तराखंड के कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश कश्मीरियों पर बरस पड़े। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोगों को तय करना होगा कि आप हिंदुस्तान के साथ हैं या नहीं,या तो आप इस पार हैं या आप उस पार हैं। उन्होंने कहा कि मोदी हमारे भी प्रधानमंत्री हैं,जो फैसला लेंगे हमें मंजूर होगा। उत्तराखंड के हलद्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुझे कश्मीरियों को संदेश देना है। कश्मीरियत और इंसानियत हमें मत समझाओ। कैंडल मार्च निकालने से नहीं होगा। हिंदुस्तान के साथ हो या नहीं हो, साफ ...