नई दिल्ली, जनवरी 9 -- एसयूवी सेगमेंट की बढ़ती डिमांड के कारण बीते कुछ सालों में सेडान कारों की बिक्री में गिरावट देखी जा रही है। हालांकि, इसके बावजूद भी मारुति सुजुकी की पॉपुलर सेडान डिजायर को ग्राहकों का सबसे ज्यादा प्यार मिल रहा है। बता दें कि बीते महीने यानी दिसंबर, 2025 में मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान रही। मारुति डिजायर को बीते महीने कुल 19,072 नए ग्राहक मिले। इस दौरान सालाना आधार पर मारुति डिजायर की बिक्री में 15 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी दिसंबर, 2024 में यह आंकड़ा 16,573 यूनिट था। आइए जानते हैं मारुति सुजुकी डिजायर के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसी है डिजाइन अगर एक्सटीरियर की बात करें तो मारुति सुजुकी डिजायर में ग्राहकों को एक बड़...