सिमडेगा, जुलाई 3 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के एसएस प्लस टू उवि में बुधवार को हिंदुस्तान ओलम्पियाड का प्रमाण पत्र एवं चेक वितरण किया गया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक आनंद कुमार ने कहा कि इस प्रकार के परीक्षा आयोजित करने से छात्रों को नई दिशा मिलती है। साथ ही साथ बच्चों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ललक भी पैदा होती है। उन्होने कहा कि प्रतिभाओं के सम्माान से छात्रों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इसलिए र्नइ प्रतिभाओं को दिशा देने के साथ साथ संसाधनों की पुर्ति में सहयोग देना आवश्यक है। उन्होंने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ईमानदारी पुर्वक पढ़ाई करने की बात कही। मौके पर विदयालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...