सीवान, सितम्बर 30 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। आपके हिंदुस्तान द्वारा विद्यार्थियों के प्रतिभा मूल्यांकन के लिए आयोजित होने वाला हिंदुस्तान ओलंपियाड इन दिनों छात्र छात्राओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इस क्रम में हथौड़ा स्थित एवरग्रीन पब्लिक एकेडमी में शनिवार को हिंदुस्तान ओलंपियाड के लिए रजिस्ट्रेशन के दौरान छात्रों में विशेष उत्साह देखने को मिला। एकेडमी के कक्षा 1 से लेकर 8 तक के विद्यार्थियों ने इस शैक्षणिक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा। इस दौरान एकेडमी के डायरेक्टर समीर सिद्दीकी एवं प्रिंसिपल गुलअफ़्शां परवीन के निर्देश पर शिक्षकों ने विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने में मदद की। डायरेक्टर समीर सिद्दीकी ने बताया कि हिंदुस्तान ओलंपियाड जैसी परीक्षाएं छात्रों के मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए अत्यंत लाभक...