पाकुड़, जून 20 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। ओपेन स्काई स्मार्ट स्कूल में शुक्रवार को हिंदुस्तान ओलंपियाड में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र और मेडल प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक मनोज भगत ने सभी सफल छात्र-छात्रों का अभिवादन करते हुए कहा कि यह विद्यालय परिवार के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि हिंदुस्तान ओलंपियाड में ओपेन स्काई स्मार्ट स्कूल के बच्चों ने अपनी मेहनत के दम पर राज्य सहित जिले में टॉपर बनने का अवसर प्राप्त किया। राज्य या जिले में प्रथम, द्वितीय या तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि जल्द ही उनके खाते में भेजी जाएगी। निदेशक ने हिंदुस्तान समाचार पत्र के जिला टीम को ओलंपियाड के सफल आयोजन के लिये धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का मनोबल बढ़ता ...