कटिहार, दिसम्बर 18 -- कटिहार। हिन्दुस्तान ओलंपियाड 2025 में लगभग 7,000 विद्यालयों के 6 लाख बच्चों ने पंजीकरण कराया है। बुधवार को कटिहार के 42 स्कूलों में हिंदुस्तान अखबार द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित हिंदुस्तान ओलंपियाड परीक्षा संपन्न हुई। विश्व स्तर की ओलंपियाड परीक्षाओं में शुमार इस आयोजन को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह नजर आया। परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही छात्र-छात्राएं पूरे आत्मविश्वास के साथ पहुंचे और अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन किया। प्रश्नपत्र देखकर खिले छात्रों के चेहरे हिंदुस्तान ओलंपियाड की परीक्षा को लेकर सुबह से ही छात्रों में उत्साह दिखा। पहली से 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने बताया कि परीक्षा देकर उन्हें एक बेहतर अनुभव प्राप्त हुआ है। प्रश्नपत्र देखकर छात्रों के चेहरे खिले। छात्र व स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि...