रुडकी, जुलाई 18 -- हिन्दुस्तान अखबार की ओर से कराई गई हिन्दुस्तान ओलंपियाड परीक्षा पास करने वाले छात्रों को शुक्रवार को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले छात्र न्यू सरस्वती विद्या मंदिर, डीपीएस स्कूल, चंद्रशेखर स्कूल और आर्य कन्या स्कूल में अध्ययनरत हैं। हिन्दुस्तान अखबार की ओर से प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के लिए हाल ही में हिन्दुस्तान ओलंपियाड का आयोजन किया गया था। इस ओलंपियाड परीक्षा में रुड़की के कई स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया था। शुक्रवार को नगर में इन स्कूलों के बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इसके तहत न्यू सरस्वती विद्या मंदिर कॉलेज के महाप्रबंधक नवीस अरोड़ा ने ओलंपियाड में जिला स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को चेक देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में अंश यादव, देवराज, कृष्णा सैनी और वंशिका शामिल रहे। इसके अलावा डीपीएस स...