आजमगढ़, अगस्त 22 -- महाराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के महाराजगंज स्थित ज्योति ग्लोबल इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने हिंदुस्तान ओलंपियाड परीक्षा वर्ष 2024 -25 में शानदार प्रदर्शन किया। इस परीक्षा का अंक प्रमाण पत्र मिलने पर बच्चों के चेहरे खिल उठे। विद्यालय के कक्षा 6 वीं के छात्र आदर्श कुमार 66 अंक पाकर प्रथम, सिद्धांत सिंह 63 नंबर प्रकार दूसरे स्थान पर रहे। इसी कड़ी में कक्षा 8 वीं की शिखा पांडेय 51 अंक पाकार प्रथम, अनामिका 42 अंक पाकर द्वितीय और श्रद्धा मौर्य 36 नंबर पाकर तृतीय स्थान पर रही। कक्षा 4वीं के छात्र आयुष 55 नंबर पाकर प्रथम स्थान हासिल किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य गोपाल मौर्य, प्रबंधक दुर्ग विजय यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...