रुडकी, जुलाई 9 -- हिन्दुस्तान ओलंपियाड परीक्षा में लक्सर स्थित स्कॉलर्स होम इंटरनेशनल स्कूल के कई बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न पुरस्कार जीते हैं। बुधवार को स्कूल प्रबंधन की तरफ से आयोजित समारोह में इन प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया। हिन्दुस्तान समाचार पत्र की तरफ से प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं के लिए हाल ही में हिन्दुस्तान ओलंपियाड का आयोजन किया था। ओलंपियाड में लक्सर के स्कॉलर्स होम इंटरनेशनल स्कूल से भी कई बच्चों ने प्रतिभाग किया था। इन बच्चों में से टीम ने तीन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पुरस्कार जीते हैं। बुधवार को प्रबंधन द्वारा इन बच्चों के लिए स्कूल परिसर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल की प्रबंधन समिति के चेयरमैन ब्रह्मपाल सिंह सैनी ने दीपक जलाकर समारोह की शुरुआत की। उन्हो...