सीवान, सितम्बर 25 -- पचरुखी, एक संवाददाता। प्रखंड के आइडियल इंटरनेशनल स्कूल तरवारा के छात्र-छात्राओं में हिंदुस्तान ओलंपियाड का फार्म भरने को लेकर काफी उत्साह दिख रहा था। इस बीच बुधवार को रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के दौरान विद्यालय के वर्ग एक से दस तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। स्कूल के निदेशक सुनील कुमार सिंह समेत विद्यालय के सभी शिक्षकों ने बच्चों को फार्म भरने में भरपूर सहयोग किया। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य मीना देवी ने बताया कि हिंदुस्तान अखबार की तरफ से हिंदुस्तान ओलंपियाड जैसी सृजनात्मक परीक्षा से बच्चों का मानसिक विकास होगा व छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। जबकि इन्हें भविष्य में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन में काफी मदद मिलेगी। साथ ही, उन्होंने बताया कि उनके विद्यालय के वर्ग एक से दस ...