सीवान, सितम्बर 29 -- पचरुखी, एक संवाददाता। प्रखंड के एसजीएस पब्लिक स्कूल गोपालपुर में शनिवार को हिंदुस्तान ओलंपियाड का फार्म भरने वाले छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला। रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के दौरान विद्यालय के वर्ग एक से दस तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिनका रजिस्ट्रेश फार्म भरने के लिए विद्यालय प्रबंधन ने भरपूर सहयोग किया। हिन्दुस्तान अखबार के तत्वाधान में आयोजित होने वाले इस परीक्षा के संबंध में विद्यालय के प्राचार्य कोचोमन ओएस ने बताया कि इस तरह के सृजनात्मक परीक्षा से बच्चों का मानसिक विकास होगा व छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। जबकि इन्हें भविष्य में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन में काफी मदद मिलेगी। वहीं वरिष्ठ शिक्षक निप्पु कुमार ने बताया कि उनके विद्यालय के वर्ग एक से दस तक के ...