हापुड़, जुलाई 13 -- आपके अपने प्रिय हिंदुस्तान समाचार पत्र द्वारा आयोजित हिंदुस्तान ऑलंपियाड प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप धनराशि के चेक वितरित किए गए। इस अवसर पर विजेता छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे। गढ़ क्षेत्र के डीआर इंटरनेशनल स्कूल, सेनरा पब्लिक स्कूल, कृष्णा पब्लिक स्कूल, रेनबो पब्लिक स्कूल और स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज में यह आयोजन बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ हुआ। वहीं, सिंभावली क्षेत्र के आरएसएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल और सन पब्लिक स्कूल में भी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में विद्यालय प्रबंधकों, शिक्षकों और अभिभावकों की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को मंच पर बुलाकर चेक प्रदान किए गए। स्कूल परिसर तालियों की गडगड़़ाहट से गूंज उठा जब छात्रों ने अपनी सफलता साझा की। डीआर इंटरनेशन...