कटिहार, दिसम्बर 22 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार जिले के आदिवासी छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा का रास्ता अब और आसान होने जा रहा है। केंद्र प्रायोजित पीएम-जनमन (प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान) योजना के तहत राज्य के छह जिलों में कुल 15 आवासीय छात्रावास का निर्माण प्रस्तावित है, जिसमें कटिहार जिला भी शामिल है। इन छात्रावासों के बनने से दूर-दराज और पिछड़े इलाकों के आदिवासी छात्रों को पढ़ाई के लिए सुरक्षित आवास, भोजन और शैक्षणिक माहौल मिल सकेगा। इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत कटिहार ,कैमूर, किशनगंज, मधेपुरा, भागलपुर और पूर्णिया जिलों में आवासीय छात्रावास बनाए जाएंगे। शिक्षा विभाग ने इसका विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जिसे जल्द ही लोकवित्त समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। वहां से स्वीकृति मिलने के बाद कैबिनेट की मंज...