घाटशिला, दिसम्बर 17 -- बहरागोड़ा।विगत 14 दिसंबर को अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद बहरागोड़ा प्रशासन ने बुधवार को अवैध बालू खनन और भंडारण के खिलाफ अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। यह ताजा मामला बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के मोधुआबेड़ा गांव का है जहां पुलिस और प्रशासन की संयुक्त छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध बालू जब्त किया गया है।प्रशासन ने गुप्त सूचना के आधार पर मोधुआबेड़ा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध बालू का भंडारण किया गया था। वहीं गुप्त सूचना के आधार पर बहरागोड़ा अंचलाधिकारी राजाराम सिंह मुंडा और थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा की पुलिस बल ने समन्वय स्थापित करते हुए क्षेत्र के तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की गई। साथ ही जांच के दौरान लगभग 15,000 क्यूबिक फीट अवैध बालू का भंडारण पाया गया जिसका संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज मौके पर...