नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- - हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर पर संज्ञान लेकर नगर निगम ने की कार्रवाई नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली नगर निगम ने रघुबीर नगर के बी-ब्लाक स्थित अखिल भारतीय नेत्रहीन संघ के स्कूल के नजदीक पड़े कूड़े के ढेर को हटाकर सफाई करा दी है। बुधवार को हिंदुस्तान में 'यह ढलावघर कागजों में बंद है, लेकिन हकीकत देखिये' शीर्षक के साथ प्रकाशित खबर पर संज्ञान लेते हुए निगम ने कार्रवाई की। निगम अधिकारियों ने कहा कि उनका प्रयास रहता है कि वह क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखें। अधिकारियों का कहना है कि साफ-सफाई बरकरार रखने के लिए लोगों को भी विभाग का सहयोग करना चाहिए। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) में पेश रिपोर्ट में नगर निगम ने स्कूल के नजदीक मौजूद डी-पांच ढलावघर को बंद करने का दावा किया था। लेकिन जमीनी हकीकत यह थी कि वहां पर लगातार ...