घाटशिला, सितम्बर 8 -- बहरागोड़ा।राष्ट्रीय राजमार्ग NH 18 पर स्थित पुलों के ऊपर बने खतरनाक गड्ढों की मरम्मत का काम आखिरकार शुरू हो गया है। स्थानीय हिंदुस्तान अखबार द्वारा इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाने के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इस पर तत्काल संज्ञान लिया। इस कदम से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।इन गड्ढों के कारण विशेष रूप से दोपहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन चालकों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिससे दुर्घटना का खतरा भी बढ़ गया था। स्थानीय निवासियों ने NHAI के इस त्वरित कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया है।मरम्मत कार्य शुरू होने के बाद स्थानीय लोगों ने NHAI से एक और महत्वपूर्ण मांग की है। उन्होंने दुर्गा पूजा से पहले NH-18 व NH - 49 सड़क के दोनों छोर पर खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक क...