फिरोजाबाद, जून 30 -- फिरोजाबाद। अब रियल स्टेट में बिल्डरों को हर हाल में अपने आवासीय प्रोजेक्ट का पूर्णता प्रमाण पत्र विकास प्राधिकरण से लेना पड़ेगा। अन्य सभी भवन निर्माण कर्ताओं को भी निर्माण कार्य पूर्ण होने पर पूर्णता प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा। पूर्णता प्रमाण पत्र को लेकर किसी भी तरह की हीला हवाली नहीं चल सकेगी। रियल स्टेट के अलावा किसी भी तरह का आवासीय भवन और कमर्शियल भवन का निर्माण करने पर बिल्डरों और भवन स्वामी को विकास प्राधिकरण से पूर्णता प्रमाण पत्र हर हाल में हासिल करना होगा। कांच नगरी सहित प्रदेश भर के सभी जिलों में आवासीय प्रोजेक्ट के पूर्व का प्रमाण पत्र को लेकर बिल्डरों की मनमानी पर जल्द शिकंजा कसा जाएगा। इस मामले को लेकर शासन गंभीर हो गया है। बताते चलें कि सुहाग नगरी के रियल स्टेट में बिल्डरों की कई सालों से मनमानी चली ...