सिद्धार्थ, अगस्त 4 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। विश्व हिंदू महासंघ के नव मनोनीत पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में हिंदुओं को एकजुट और मजबूत बनाने के लिए हिंदू हित में काम करने के लिए तन मन धन समर्पित करके योगी आदित्यनाथ के हिंदुत्व अभियान को बल प्रदान करने की शपथ ली गई। जनपद न्यायालय परिसर स्थित बार एसोसिएशन के सभागार में रविवार को आयोजित विश्व हिंदू महासंघ जिला इकाई के कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ भारत के प्रथम ऐसे नेता हैं, जिन्होंने खुलकर हिंदू होने पर गर्व होने की बात कही। यह भावना सभी हिंदुओं को ससम्मान स्वीकार करना चाहिए। मंडल प्रभारी सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि सिद्धार्थनगर की डेमोग्राफी बदलने की साजिश विधर्मियों ने किया है। इसलिए विश्व हिंदू महासंघ सजग होकर यहां के हिंदुओं को जगाने ...