रिषिकेष, नवम्बर 14 -- प्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी हिंदुजा परिवार के सदस्य परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचे। हिंदुजा परिवार ने मां गंगा तट पर गोपीचंद पी हिंदुजा की आत्मा की शान्ति के लिए विशेष शांति पूजा की। हिंदुजा परिवार, भारतीय संस्कृति, धर्म और सामाजिक सेवा से सदैव हृदय से जुड़ा रहा। प्रसिद्ध उद्योगपति और हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन गोपीचंद पी हिंदुजा का बीते दिनों लंदन के एक अस्पताल में निधन हो गया था। वे 85 वर्ष के थे। उनके निधन से वैश्विक उद्योग जगत, भारतीय आर्थिक समुदाय और दुनिया भर में फैले हिंदुजा समूह के हितधारकों के बीच गहरा शोक व्याप्त है। वे हिंदुजा परिवार के चार भाइयों में दूसरे थे। सबसे बड़े भाई श्रीचंद हिंदुजा का 2023 में निधन हो गया था। परिवार के अन्य दो भाई प्रकाश हिंदुजा और अशोक हिंदुजा समूह के विभिन्न क्षेत्रों का नेतृत्व कर ...