प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 11 -- बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे संगठित अत्याचार और इस पर भारत सरकार की चुप्पी के विरोध में रविवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर में प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश का पुतला जलाकर अपना विरोध जताया। जिला कार्यालय सदर से निकले आप कार्यकर्ता भैरोपुर, चौक घंटाघर, श्रीराम चौराहा, राजपाल चौराहा होते हुए आंबेडकर चौराहा पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश के विरोध में नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश का पुतला जलाकर विरोध जताया। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदूओं के विरुद्ध लगातार हो रहे हमले मंदिरों को निशाना बनाए जाने, महिलाओं और बच्चों के साथ की जा रही बर्बरता व भय के माहौल...