शाहजहांपुर, अप्रैल 19 -- शाहजहांपुर, संवादाता। पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के विरुद्ध कथित हिंसा के विरोध में हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को खिरनीबाग चौराहे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। हिन्दू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं ने दोपहर 12 बजे खिरनीबाग चौराहे पर एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा, जिसमें पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने और ममता बनर्जी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की गई। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में विशेष समुदाय द्वारा हिंसक प्रदर्शन किए जा रहे हैं...