देहरादून, दिसम्बर 23 -- नालापानी चौक एवं सहस्त्रधारा क्रॉसिंग चौक पर मंगलवार को श्री राम सेना ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने घटना पर रोष व्यक्त करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान श्री राम सेना के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की। प्रदर्शन में अनिल यादव, अमित कपूर, शूरवीर रावत, सनी भास्कर, सुंदर राणा, जय सिंह, त्रिलोक सैनी, सौर्य मनी, गौरव राजपूत, संदीप कुमार, गौरव कुमार सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...