सोनभद्र, दिसम्बर 25 -- ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार और नृशंस हत्या से नाराज विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को स्थानीय श्री राम मंदिर प्रांगण से हनुमान मंदिर चौराहे तक हिंदू आक्रोश यात्रा निकाला। इस दौरान विरोध प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश सरकार का पुतला जलाया। बांग्लादेश के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरकार से कार्यवाही करने की मांग की। मुख्य वक्ता काशी प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख नरसिंह त्रिपाठी ने कहा कि बांग्लादेश में तख्ता पलट होने के पश्चात वहां के अराजक तत्वों ने सरकार की शह पर हिंदू समाज के लोगों को निशाना बनाकर उनका लूटपाट करने के साथ नृशंस हत्या व माता बहनों के साथ दुराचार कर रहे हैं। इसे लेकर पूरे भारतवर्ष में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग...