अलीगढ़, दिसम्बर 25 -- हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में पुतला फूंका खैर, संवाददाता। पलवल राजमार्ग पर स्थित सुभाष चौक पर बुधवार की देर शाम विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, शिवसेना सहित अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या और उत्पीड़न के विरोध में बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार का विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका। विश्व हिंदू परिषद के नगर प्रचारक योगेश पाठक ने बताया कि जिस तरह बांग्लादेश और पाकिस्तान में हिंदू समुदाय के लोगों पर अत्याचार और नरसंहार की घटनाएं सामने आ रही हैं, उससे हिंदू समाज में आक्रोष है। इसी के विरोध में कस्बा में पुतला दहन कर प्रदर्शन किया गया है। गोंडा में यूनुस का पुतला फूंका गोंडा। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल प्रखण्ड गोंडा की टीम द्वारा इस्लामिक जिहादियों द्वारा बांग्लाद...