संतकबीरनगर, दिसम्बर 22 -- संतकबीनगर, निज संवाददाता। बंगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल गोरक्ष प्रांत के बैनर तले कैंडिल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया। सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारियों ने नगर में कैंडिल मार्च निकाला। कहा कि हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए। इस मौके पर जिला सह संयोजक सौरभ जायसवाल, भाजपा नगर उपाध्यक्ष शुभम राय, ओमप्रकाश राय प्रधान, प्रिंस गुप्ता, हिमांशु सिंह, योगेश मिश्रा, वीरेंद्र सिंह, अंगद मिश्रा, विवेक मिश्रा, समर राय, आलोक पाठक, शुभम मिश्रा, कुलदीप पांडेय, परमजीत चौहान, राजू भाटिया, मुन्ना यादव, रिशु श्रीवास्तव, गोलू विश्वकर्मा, मनीष गौतम आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...