संवाददाता, अक्टूबर 12 -- यूपी के बिजनौर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां सोशल मीडिया पर शुरू हुआ विवाद शनिवार को गंभीर मामले में बदल गया। चांदपुर निवासी एक युवक को पाकिस्तानी नंबर से धमकी भरा व्हाट्सऐप मैसेज मिला। धमकी में चांदपुर में बम लगाने और हिंदुओं को निशाना बनाने जैसी बातें लिखी गईं, जिससे स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी यूट्यूबर को हिरासत में ले लिया है। एटीएस, एलआईयू और आईबी पूछताछ कर रही है। चांदपुर के मोहल्ला काजीजादगान निवासी मोहम्मद शफी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके मोबाइल नंबर 938940**** पर पाकिस्तानी नंबर +923180**** से व्हाट्सऐप के माध्यम से संदेश भेजा गया। संदेश में लिखा था, "हाँ भाई काम हो गया, बम रख दिया चांदपुर पर, मकसद याद रखना हिन्दू को मारना है.. पाकिस्तान जिन...