एटा, नवम्बर 16 -- एटा। रविवार को विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने शान्ति नगर स्थित कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया। जिसमें बैठक में हिन्दुओ को हिन्दुओं को एकजुट करने पर विचार-विमर्श कर आगे की रणनीति बनाई गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे ब्रज प्रांत सह विशेष संपर्क प्रमुख अरविंद्र सिंह चौहान ने कहा कि विहिप की स्थापना सन् 1964 में हुई तब से लेकर आज तक विहिप हिन्दुओं को एकजुट करने का कार्य कर रहा है। लेकिन राजनैतिक पार्टियां अपने फायदे के लिए हिन्दू समाज को बांटने का कार्य करती चली आ रही है। लेकिन अब हिन्दुओं का एक ही नारा होना चाहिए, जो हिन्दू हित की बात करेंगा वही देश पर राज करेगा। राजनैतिक पार्टियां तरह तरह के प्रलोभन देकर हिन्दू समाज को जातियों में भी बांटने का कार्य कर रही हैं। लेकिन विश्व हिन्दू परिषद अब ऐसा होने नहीं देगा।...