फिरोजाबाद, जनवरी 9 -- अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक और अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर हिन्दू एकजुट रहेगा तो वह बचा रहेगा। हिन्दू घटा तो वह कटेगा। उन्होंने लोगों से शपथ दिलाई कि वे अपने गांव गांव जाकर मंगलवार और शनिवार को कम से कम हनुमान चालीसा का पाठ नियमित रूप से कराएंगे। बांग्लादेश की घटना को लेकर कहा कि अब समाचार पत्रों से घटनाएं पता चल जाती हैं, दो हजार साल पहले ऐसी घटनाएं होती थीं तो देश में किसी को पता तक नहीं होती थी। सोशल मीडिया का जमाना है लेकिन भारत में ऐसी घटनाएं न हों इसके लिए एकजुटता जरूरी है। प्रवीण तोगड़िया फिरोजाबाद में थाना उत्तर क्षेत्र में स्थित बाल किशन की बगीची में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उनको सुनने के लिए काफी संख्या में महिला पुरुष और बच्चे आए थे। परिषद के पदाधिकारियों द्वारा आयोजित कार...