एटा, दिसम्बर 24 -- बुधवार को विहिप, बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच समेत कई हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बांग्लादेश के हुकमरानों और सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया। ठंडी सड़क से जीटी रोड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौराहा तक पैदाल मार्च निकालते हुए बांग्लादेश के मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन करते हुए भारत सरकार से बांग्लादेश सरकार के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की। बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास की हत्या के विरोध में बुधवार को बांग्लादेशी सरकार के प्रमुख सलाहकार युनुस खान का पुतला दहन किया। विहिप जिला मंत्री शिवांग गुप्ता ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू, मंदिर, व्यावसायिक केंद्र, महिलाएं, संपत्ति, शासकीय कर्मचारी, पत्रकार निशाने पर हैं। विभाग संगठन मंत्री विहिप कपिल तिवारी ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यको...