प्रयागराज, दिसम्बर 14 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सनातनियों को संगठित करने में जुटा है। इसके लिए संगठन की ओर से जगह-जगह हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को केशव बस्ती आयोजन समिति एवं सकल हिंदू समाज की ओर से राजरूपपुर स्थित राजभवन गेस्ट हाउस में हिंदू सम्मेलन हुआ। मुख्य वक्ता काशी प्रांत के सेवा प्रमुख सत्य विजय सिंह ने कहा कि हिंदुओं के संगठित होने का समय है। समाज की एकजुटता ही भारत के गौरव और विकास का मार्ग प्रशस्त करती है। उन्होंने कहा कि हिंदू में विषमता एक बड़ा कारण रहा है, जिससे समाज अलग-अलग होता गया। रीता श्रीवास्तव ने पंच परिवर्तन का आह्वान किया और मातृशक्ति के योगदान को जरूरी बताया। कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं ने हम सब भारतवासी गीत प्रस्तुत किया। महंत रामदास ने भी विचार र...