कोलकाता, जून 11 -- पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोला है। शुभेंदु ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी के राज में बंगाल पुलिस भी सुरक्षित नहीं हैं। हिंदुओं के घर और दुकानें लूटी जा रही हैं। यह हाल सिर्फ एक नहीं कई जिलों का है। उन्होंने ऐलान किया कि मामले को कोलकाता हाई कोर्ट में उठाया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि महेशतला, मेटियाब्रुज और रवींद्र नगर पुलिस जिले में हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि "हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, उनकी दुकानें और घर लूटे गए हैं। कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, कई गाड़ियां भी फूंकी गईं, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।" एएनआई ने शुभेंदु अधिकारी के हवाले से कहा कि "बंगाल में आम पुलिसकर्मी और हिंदू दोनों सुरक्षित नहीं ...