गाज़ियाबाद, दिसम्बर 24 -- ट्रांस हिंडन। वसुंधरा स्थित कारगिल चौक पर राष्ट्रीय सैनिक संस्था की इकाई ने बुधवार को बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका। जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह ने कहा कि निर्दोष दीपू दास को पेड़ से लटकाकर जिंदा जलाना कट्टरपंथियों को दी गई छूट का परिणाम है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोहम्मद यूनुस की कैबिनेट में कट्टरपंथी संगठनों से जुड़े लोग शामिल हैं, जिन्हें पाकिस्तान की आईएसआई का समर्थन प्राप्त है। हिंसा पर तुरंत लोग लगाई जाए। डीके दास, अनिरुद्ध शर्मा, प्रीति सिंह, संदीप वर्मा, अजय वर्मा, गोपाल सिंह अधिकारी व धर्मेंद्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...