मुजफ्फर नगर, जनवरी 23 -- कस्बा स्थित वैश्य धर्मशाला में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दरदराज से आए हिंदू नेताओं ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में अर्चित आर्य ने कहा कि धर्म की रक्षा और राष्ट्र रक्षा के संकल्प से देश के हिन्दू संगठित होंगे, तभी राष्ट्र की मजबूती सुनिश्चित की जा सकेगी। समाज में बढ़ती कट्टर मानसिकता का सामना केवल एकजुटता से ही किया जा सकता है। अर्चित आर्य ने कहा कि भगवा ध्वज हमारा धार्मिक प्रतीक है और तिरंगा हमारा राष्ट्रीय ध्वज। दोनों की रक्षा करते हुए ही धर्म और राष्ट्र की रक्षा संभव है। ज्ञानेंद्र भारती ने कहा कि यह कार्यक्रम संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है। पूर्व विधायक उमेश मलिक ने कहा कि हिंदुओं के एकजुट होने से सनातन धर्म की रक्षा होगी। कुछ लोग हिंदुओं को जातियों में बांटन...