नई दिल्ली, जनवरी 7 -- बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने मुल्क में हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा और हत्या की घटनाओं पर दुख जताया है। साथ ही कहा है कि बांग्लादेश में हो रही हिंसा का असर पड़ोसियों पर भी हो रहा है। फिलहाल, हसीना भारत में रह रही हैं। बांग्लादेश लगातार उनके प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है। सीएनएन न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में हसीना ने हमलों को लेकर कहा कि ये हमले धार्मिक कट्टरपंथ और भीड़ की मानसिकता के मेलजोल से हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन दोनों को ही अंतरिम सरकार ने बगैर किसी रोक के छूट दे रखी है। उन्होंने कहा कि दीपू दास की हत्या बहुत ही वीभत्स अपराध था, जो दिखाता है कि कट्टरपंथ कितनी गहरी जड़ें जमा चुका है। उन्होंने दावा किया कि वो एक अकेली घटना नह...