प्रयागराज, फरवरी 23 -- विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत की दो दिवसीय बैठक का समापन रविवार को महाकुम्भ के सेक्टर 18 ओल्ड जीटी रोड झूंसी स्थित शिविर में हुआ। गंगापार की डॉ. दीपा यादव को काशी प्रांत दुर्गा वाहिनी की सहसंयोजिका घोषित किया गया। विहिप के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री कोटेश्वर शर्मा ने कहा कि केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक में पारित प्रस्ताव के क्रियान्वयन के लिए वर्ष में दो बार यह बैठक कार्ययोजना को लेकर होती है। कहा कि हिंदुओं की घटती जनसंख्या दर, हिंदू परिवारों के विखंडन, लिव इन रिलेशनशिप, युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति, हिंदू धर्म संस्कृति के संवर्धन, छुआछूत से मुक्ति, अस्पृश्यता समाप्ति, सामाजिक समरसता बढ़ाने, हिंदू परिवार व्यवस्था सुदृढ़ करने, पर्यावरण की रक्षा, स्वदेशी का जागरण जैसे विषयों का संदेश पूरी दुनिया में गया है। ...