गंगापार, दिसम्बर 28 -- संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में हिन्दू सम्मेलन का आयोजन रामचौरा में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि महंत कमलदास द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य वक्ता शुकदेव त्रिपाठी प्रांत संयोजक ने कहा कि आने वाला समय राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का है। अशोक उपाध्याय प्रचारक क्षेत्र संयोजक कुटुंब प्रबोधन ने कहा हिंदू एकजुट हो रहे हैं लेकिन उसे और अधिक एकजुट होने की आवश्यक्ता है। आपस में वैमनश्यता त्यागकर परिवार और हिन्दू समाज को एकत्रित होना चाहिए। डॉ. अनिल सिंह भदौरिया ने कहा कि हिंदू समाज को विभिन्न जातियों में बांटने की साजिश की जा रही है। डॉ. भदौरिया ने कहा कि हिंदू समाज एकजुट होगा तो विकसित भारत का लक्ष्य भी बहुत आसानी से हम प्राप्त कर लेंगे। ओमपाल ने कहा एकता और सहयोग से ही हम और मजबूत हो सकते हैं। इसके पश्चात...