मुरादाबाद, अक्टूबर 6 -- हिंदू इकोनामिक फॉर्म की दी दिवसीय बैठक कर्नाटक के बेंगलुरु मे हुई। इसमें मुरादाबाद से केंद्रीय प्रबंधक समिति के सदस्य डा. राजकमल गुप्ता भी शामिल हुए। उन्होंने वापस आकर बताया बैठक में केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के उद्योगपति भी शामिल रहे। सभी ने हिंदुओं की आर्थिक उन्नति तथा उनके समग्र विकास पर बल दिया। जिसके माध्यम से भारत माता को परम वैभव तक पहुंचाने के लिए उद्योगपतियों ने विस्तार से मंथन किया। बैठक में सांसद, विधायक तथा विभिन्न क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति भी सम्मिलित रहे। सभी ने इस तरह के बैठकों की निरंतरता पर जोर दिया। हिंदू इकोनामिक फॉर्म के संस्थापक स्वामी विज्ञानानंद आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...