फरीदाबाद, नवम्बर 9 -- -बाबा बागेश्वर के दर्शन पर घर की छत, राष्ट्रीय राजमार्ग पर उमड़ी लोगों की भीड़ ----- फरीदाबाद , वरिष्ठ संवाददाता। सनातन हिंदू एकता पदयात्रा रविवार को फरीदाबाद से चलकर बल्लभगढ़ पहुंची। यहां पर विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ बस अड्डा चौकी के बाहर पदयात्रा का स्वागत किया। बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कहा कि हिंदू अब जाग जाओ अब समय आ चुका है। हम सबका एक होना बहुत ही आवश्यकता है। विघटित रहेंगे तो हमें दबाया जाएगा। बल्लभगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग भगवा रंग दिखाई दिया और आसमान जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान हो गया।बाबा बागेश्वर के दर्शकों के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने पुलों, छतों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।पुलिस को भी भीड़ पर नियंत्रण रखने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पद यात्रा के सोहना पुल से बल्लभगढ़ में प...