कटिहार, दिसम्बर 1 -- कटिहार निज संवाददाता इंदिरा गांधी केंद्रीय पुस्तकालय में जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन की मासिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष सुरेश चंद्र सरस तथा संचालन सचिव डॉक्टर अवध बिहारी आचार्य ने किया। अपने संबोधन में सचिव ने संस्था की उपलब्धियां पर चर्चा करते हुए निष्क्रिय सदस्यों को सक्रिय करने पर बल दिया। सर्वसम्मति से 28 दिसंबर को इस वर्ष की कार्यकारिणी की अंतिम बैठक करने का निर्णय लिया गया। प्रचार प्रसार मंत्री अजय कुमार मीत से उनके पास जमा सदस्यता शुल्क बैठक के पूर्व वित्त मंत्री के पास जमा करने तथा प्राप्त राशि में से Rs.1000 रुपया बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन को अधिवेशन के लिए भेजने का आग्रह किया गया। आचार्य अवध बिहारी ने बताया कि पटना में राज्य स्तरीय साहित्य अधिवेशन 20 और 21 दिसंबर को आयोजित होगा। ...