गंगापार, जुलाई 9 -- घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के श्रीनाथ सत्य नारायण इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद हिमांशु पाल ने सीयूई परीक्षा में हिंदी साहित्य में पहली रैंक हासिल किया है। हिमांशु की मेहनत पर खुश श्रीनाथ सत्यनारायण इंटर कॉलेज में बुधवार को प्रधानाचार्य सत्यम द्विवेदी और और प्रबंधक श्यामसुंदर त्रिपाठी ने सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि हिमांशु कम सुविधा में भी लगन से पठन पाठन में शुरू से लगे थे। हिमांशु ने क्षेत्र और समाज का नाम रोशन किया है। साथ ही प्रबंधक श्यामसुंदर त्रिपाठी ने भी हिमांशु को बधाई दी और उनके उज्ज्वल जीवन की कामना की ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...