औरंगाबाद, फरवरी 28 -- दाउदनगर महाविद्यालय के प्रेमचंद सभागार में आईक्यूएसी एवं हिंदी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी साहित्य में पर्यावरण विमर्श पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में पर्यावरणीय मुद्दों को हिंदी साहित्य के माध्यम से समझने और प्रस्तुत करने पर विचार-विमर्श किया गया। प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. एम.एस. इस्लाम ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पर्यावरण को सामान्यत: विज्ञान का विषय माना जाता है, लेकिन हिंदी साहित्य में इसके विमर्श से एक नया आयाम खुला है। उन्होंने प्रो. आकाश कुमार द्वारा इस विषय को हिंदी साहित्य से जोड़ने के प्रयास की सराहना की। कहा कि यह अध्ययन न केवल एक नए विषय को जन्म देगा बल्कि विद्यार्थियों को भी लाभान्वित करेगा। मुख्य वक्ता के रूप में हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक आकाश कुमार ने पर...