मधेपुरा, दिसम्बर 8 -- मधेपुरा निज संवाददाता। भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा की स्नातकोत्तर हिंदी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कुमारी मुस्कान ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला वर्ग में ऑल ओवर चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊँची कूद एवं चक्का फेंक प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विभाग को पूरे 25 अंक दिलाए और विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया। कुमारी मुस्कान मधेपुरा नगर के विद्यापुरी मुहल्ला, वार्ड 18 की निवासी हैं। प्रमोद साह की पुत्री मुस्कान इससे पूर्व भी कई खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने परिवार, समाज और विश्वविद्यालय को गौरवान्वित कर चुकी हैं। संघर्षों से भरे जीवन में आर्थिक रूप से कमजोर पारिवारिक पृष्ठभूमि होने के बावजूद म...