देवघर, जून 21 -- देवघर,प्रतिनिधि। तक्षशिला विद्यापीठ के डॉ. कृष्णानंद झा मेमोरियल ऑडिटोरियम में हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर महाविद्यालय के अध्यक्ष अशोकानंद झा ने जीवन में योग के महत्व एवं योग के मूल्य के बारे में सभी को अवगत कराते हुए नियमित रूप से योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर्ट ऑफ़ लिविंग के योग शिक्षक निशांत द्वारा योग प्रशिक्षण एवं मेडिटेशन कराया गया। उन्होंने प्रतिदिन जीवन में योग करने पर बल दिया। प्राचार्य डॉ. आशा मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी को नियमित रूप से योग करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय ...