रामगढ़, मई 7 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि । श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में मंगलवार को वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन विद्यालय के हिंदी विभाग के शिक्षकों के प्रयासों से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य मनमोहन सिंह लांबा थे। साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य हरजाप सिंह और हेडमिस्ट्रेस मधुश्री उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। प्रतियोगिताओं में कक्षा 6-12 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय था इंटरनेट का प्रभाव, जिसमें छात्रों ने पक्ष एवं विपक्ष दोनों दृष्टिकोणों को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया। पक्ष में बोलते हुए विद्यार्थियों ने इंटरनेट को ज्ञान, सूचना और वैश्विक संपर्क का अद्भुत माध्यम बताया। वहीं, विपक्ष में विद्यार्थ...