कटिहार, नवम्बर 28 -- कटिहार। बरमसिया स्थित स्कॉटिश पब्लिक स्कूल के प्रशाल भवन में आयोजित वार्षिक अंतर सदन हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता 2025 की चैंपियन की ताज तक्षशिला हाउस को मिला। तीन चरण में आयोजित वार्षिक अंतर सदन हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता में नालंदा, तक्षशिला, विक्रम शिला और साकेत इन चार हाउस से कुल पंद्रह सौ (1500) छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। इन छात्रों को तीन ग्रुप में विभाजित किया गया। अंतिम चरण ग्रुप 'ए' की विषय पर्यावरण की रक्षा सख्त कानूनी से ही संभव है में कक्षा पांच और छह से प्रथम स्थान सृष्टि, द्वितीय स्थान इप्सिता चक्रबर्ती, तृतीय स्थान पर निवेदिता घोष तथा चौथी स्थान पर अंश राज और नंदनी रहे। वहीं ग्रुप 'बी' की विषय "सोशल मीडिया भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करता है इस पर कक्षा सात और आठ में प्रथम स्थान पर आरव अग्रवाल व हर्षित...