प्रयागराज, नवम्बर 20 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। नए सर्किल रेट को लेकर एक बार फिर कवायद तेज कर दी गई है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर इस बार रेट लिस्ट में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। जो आम नागरिकों को समझने में भी आसान होगा और सर्किल रेट का अत्याधिक बोझ जमीन खरीदार पर भी नहीं पड़ेगा। इस बार सर्किल रेट की जो लिस्ट तैयार की जा रही है उसमें गांव का नाम हिंदी वर्णमाला के क्रम में होगा। यानी अ नाम के गांव पहले होंगे और क्रमवार ऐसे ही रहेंगे। इसी क्रम में पूरी रेट लिस्ट होगी। निबंधन कार्यालय में पांच तहसीलों की रेट लिस्ट इसी क्रम में तैयार कर ली है। अब तक यही सबसे बड़ी कमी रहती थी। जिसके कारण लोगों को अपने गांव को तलाश कर पाना ही मुश्किल होता था। इस बार रेट लिस्ट डिक्शनरी की तरह होगी, जिसे कोई भी समझ सकेगा। इसके सथ ही एक बड़ा बद...